आरजी कर अस्पताल कांड के बीच सीएम ने बुलायी प्रशासनिक बैठक

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में पूरे राज्य में आंदोलन जारी है. विरोधी पार्टियों से लेकर सामाजिक संगठन, फिल्म जगत, संस्कृति जगत, सभी घटना के खिलाफ राज्य सरकार पर हमलावर हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 1:02 AM
an image

कोलकाता.

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में पूरे राज्य में आंदोलन जारी है. विरोधी पार्टियों से लेकर सामाजिक संगठन, फिल्म जगत, संस्कृति जगत, सभी घटना के खिलाफ राज्य सरकार पर हमलावर हैं. इसी बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा के लिए प्रशासनिक बैठक बुलायी है, जो नौ सितंबर को राज्य सचिवालय के पास बने नबान्न सभाघर में होगी. बैठक में राज्य के सभी विभागों के मंत्रियों व अधिकारियों को उपस्थित रहने को कहा गया है. नबान्न ने गुरुवार को नोटिस जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री नौ तारीख को दोपहर एक बजे नबान्न सभाघर में समीक्षा बैठक करेंगी. उस बैठक में हर विभाग के मंत्रियों व सचिवों को शामिल होना है. डीजीपी और एडीजी रैंक के पुलिस अधिकारी और कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को भी उपस्थित होने को कहा गया है. इसके अलावा, राज्य के विभिन्न विभागों के विशेष सचिव स्तर के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. नोटिस में इस बैठक को महत्वपूर्ण बताया गया है. आरजी कर कांड के बाद पुलिस की भूमिका पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. विभिन्न हलकों में सरकार की स्थिति और व्यवहार की काफी आलोचना हो रही है. विशेष रूप से कई लोगों ने आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के इस्तीफे और उनकी पुनर्नियुक्ति के बाद से कई प्रश्न उठा रहे हैं. बाद में संदीप को आरजी कर में वित्तीय भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, प्रशासन के एक वर्ग का मानना है कि इस घटना के बाद से विभिन्न विभागों में काम की प्रगति रुक गयी है. उनके मुताबिक नबान्न की इस बैठक में विभागों का काम तेज करने का निर्देश दिया जा सकता है. इस बैठक के बाद अगले ही दिन यानी 10 सितंबर को कैबिनेट की बैठक भी होनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version