हुगली. मुख्य सचिव मनोज पंत ने रविवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने किशोरपुर अंचल के तालित सहित कई अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से उनकी समस्याएं सुनीं. मुख्य सचिव के साथ जिलाधिकारी मुक्ता आर्य, हुगली ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक कामनशीष सेन और अन्य प्रशासनिक अधिकारी थे. मुख्य सचिव ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री और कपड़े वितरित किये. उन्होंने कहा, ‘हमने इलाके के लोगों से बातचीत की है और बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी. धीरे-धीरे सभी तक मदद पहुंचायी जायेगी. पानी कम होते ही बांध का काम शुरू कर दिया जायेगा. सिंचाई विभाग के इंजीनियरों को बांध की मरम्मत के निर्देश दिये गये हैं. जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें मुआवजा मिलेगा. सांसद ने राहत सामग्री वितरित की तृणमूल सांसद मिताली बाग ने नाव से खानकुल के विभिन्न इलाकों में जाकर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की. राज्य के मंत्री बेचाराम मन्ना, जिला परिषद सभाधिपति रंजन धारा, कर्माध्यक्ष सुबीर मुखर्जी, निर्माल्य चक्रवर्ती और अन्य अधिकारी भी राहत कार्यों में जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है