उत्साह, उमंंग व हर्षोल्लास से मना क्रिसमस
फेस्टिवल. पर्यटन स्थलों पर लगा रहा लोगों का तांता, क्लबों, बार व होटलों में भी रहे खास इंतजाम
फेस्टिवल. पर्यटन स्थलों पर लगा रहा लोगों का तांता, क्लबों, बार व होटलों में भी रहे खास इंतजाम कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता शहर को ”सिटी ऑफ ज्वॉय” के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां के लोग उत्सव का आनंद मिल-जुल कर उठाते हैं. बंगाल की धरती पर उत्सवों का आनंद सभी धर्म, जाति व वर्ग के लाेग एक साथ मिलकर लेते हैं. क्रिसमस को भले ही ईसाई समुदाय का त्योहार कहा जाये, लेकिन हकीकत यह है कि यह किसी खास धर्म विशेष का त्योहार नहीं रहकर, अब सभी वर्ग व समुदाय का त्योहार बन गया है. महानगर सहित पूरा राज्य इन दिनों क्रिसमस के साथ ही जश्न में डूबा हुआ है. लोग पूरे उत्साह और उमंग के साथ बुधवार को क्रिसमस के रंग में सराबोर नजर आये. दिन भर पर्यटन स्थलों पर लोगों वा तांता लगा रहा. 24 दिसंबर की रात को बच्चे जहां सेंटा क्लाज के उपहार के इंतजार में गुजारे, वहीं 25 दिसंबर को उत्सव के माहौल में सराबोर रहे विभिन्न क्लचों व बार के साथ होटलों में इस दिन खास इंतजाम किया गया था. लोग सुबह से ही सड़कों पर उतर गये. पिकनिक स्पॉट पर भी सुबह से ही लोगों का जमावड़ा रहा. लाेग उत्सव के मूड में नजर आये. दूसरी तरफ उत्सव व जश्न के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए पुलिस- प्रशासन के साथ सुरक्षा एजेंसियां खास चौकस रहीं. क्रिसमस के अवसर पर दिन भर तो लोग पिकनिक स्पाॅट व दर्शनीय स्थलों में गुजारे, लेकिन शाम होते ही लोगों का हुजूम कोलकाता के पार्क स्ट्रीट व लेकटाउन स्थित श्रीभूमि इलाके में उमड़ पड़ा. देर रात तक लोग जश्न में डूबे रहे. विक्टोरिया मैदान, चिड़ियाघर, ईको पार्क सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर उमड़ा जनसैलाब महानगर में क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए लोग सुबह से ही जुट गये थे. पार्क स्ट्रीट से लेकर अलीपुर चिड़ियाघर, विक्टोरिया मेमोरियल से लेकर इको पार्क व निक्को पार्क सहित अन्य पिकनिक स्पाॅट पर एक-सा नजारा देखने को मिला. चिड़ियाघर के अधिकारियों के अनुसार, बुधवार को क्रिसमस के अवसर पर हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ी, जिसे संभालने के लिए अलग से टिकट काउंटर तक खोलना पड़ा. वहीं, चिड़ियाघर में आने वाले पर्यटकों के लिए ऑनलाइन टिकट की भी सेवा उपलब्ध है, जिसका हजारों लोगों ने लाभ उठाया. क्रिसमस का त्यौहार. कुल मिलाकर अलीपुर चिड़ियाघर व्यावहारिक रूप से इस दिन पिकनिक स्थल में बदल गया था. इसी प्रकार का नजारा, इको पार्क, निक्को पार्क, मिलेनियम पार्क, पार्क स्ट्रीट व मैदान इलाके में भी देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है