कोलकाता. न्यूटाउन के लोहा पुल इलाके में 13 साल की एक छात्रा से दुष्कर्म कर हत्या की घटना में सीआइडी ने जांच शुरू कर दी है. शनिवार को सीआइडी की तीन सदस्यीय टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. जांचकर्ताओं ने घटनास्थल से नमूने संग्रह किये. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज में कई अहम सुराग मिले हैं, जिसमें उक्त नाबालिग को एक बाइक पर दो युवकों के बीच बैठ कर जाते हुए देखा गया है.
मालूम हो कि गत गुरुवार को घर में विवाद होने पर छात्रा घर से रात 10 बजे निकल कर चली गयी थी. फिर उसके घरवालों ने न्यूटाउन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. इसके बाद ही शुक्रवार को उसका शव लोहा पुल के पास एक झाड़ी से बरामद किया गया. प्राथमिक जांच में पता चला है कि नाबालिग से दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गयी है.
इधर, विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग की ओर से नाबालिग के घर छोड़ने के बाद से लेकर कई इलाके के सीसीटीवी फुटेज एकत्र किये गये हैं. सीसीटीवी फुटेज में नाबालिग को गौरांगनगर से जगतपुर की ओर जाते देखा गया. साथ ही फुटेज में एक बाइक पर दो युवकों के साथ देखा गया. पुलिस अधिकारियों का अनुमान है कि दोनों युवक उक्त नाबालिग के परिचित हो सकते हैं. पुलिस उनकी पहचान कर दबोचने में लगी है. इधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान मिले हैं. प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो रहा है कि उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी गला घोंट कर हत्या की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है