खड़गपुर. स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना की जांच कर प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी है. वहीं, राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने कहा था कि सीआइडी भी मामले की जांच करेगी. इस बीच, सीआइडी अधिकारियों ने मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज के दो जूनियर डॉक्टरों से महिला की मौत व निम्न गुणवत्ता वाले सेलाइन के इस्तेमाल के बारे में पूछताछ की. उन्होंने जूनियर डॉक्टरों के अलावा चार नर्सों से भी बात की. सूत्रों के मुताबिक, सीआइडी अधिकारियों ने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक जयंत राउत से भी पूछताछ की. घटना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले ही जांच कमेटी गठित की जा चुकी है. उन्होंने जांच कर प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी है. इसके बाद मुख्य सचिव मनोज पंत ने कहा कि इस घटना में अभी और जांच की जरूरत है. स्वास्थ्य विभाग की जांच कमेटी के साथ सीआइडी भी घटना की जांच करेगी. उस निर्देश के बाद ही सीआइडी की टीम मंगलवार दोपहर 12:30 बजे मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंची. सूत्रों के अनुसार, कोलकाता से डीएसपी रैंक के एक अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम अस्पताल पहुंची. सीआइडी अधिकारियों ने जूनियर डॉक्टरों और नर्सों के अलावा दो वरिष्ठ डॉक्टरों से भी बात की. बताया जाता है कि स्त्री रोग विभाग के प्रमुख मोहम्मद अलाउद्दीन से पूछताछ की गयी है. इस संदर्भ में जयंत राउत ने कहा : जांच जारी है. सीआइडी की टीम आ गयी है. क्या है घटना : उल्लेखनीय है कि मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में शुक्रवार को एक महिला की एक्सपायर्ड सेलाइन चढ़ाने से मौत हो गयी थी. ऐसे में उस महिला मरीज को दी गयी रिंगर लैक्टेट (आरएल) सेलाइन की गुणवत्ता पर सवाल उठाये गये थे. स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम की प्रारंभिक रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्य सचिव ने कहा : नियम यह है कि सर्जरी के मामले में जूनियर डॉक्टर सीनियर डॉक्टरों के अधीन काम करेंगे. लेकिन प्रारंभिक जांच रिपोर्ट से पता चला कि मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में उस प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. स्वास्थ्य भवन ने जांच समिति को इस संबंध में विस्तृत जांच करने के लिए कहा है. इसके अलावा सीआइडी भी मामले की जांच कर राज्य को रिपोर्ट देगी. मुख्य सचिव ने कहा कि विस्तृत रिपोर्ट मिलने के बाद ही दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है