जांच के लिए सीआइडी टीम पहुंची अस्पताल मृतका के पति ने फैसले का किया स्वागत
घटना में स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले ही जांच कमेटी गठित की जा चुकी है.
खड़गपुर. बीते दिनों मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक गर्भवती महिला की मौत के मामले की जांच के लिए मंगलवार सुबह सीआइडी की दो सदस्यों की एक टीम अस्पताल पहुंचा. सीआइडी की टीम ने अस्पताल अधिकारियों से बात की. घटना में स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले ही जांच कमेटी गठित की जा चुकी है. उन्होंने जांच कर प्रारंभिक रिपोर्ट भी सौंप दी है. इसके बाद राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने कहा कि इस घटना में अभी और जांच की जरूरत है. स्वास्थ्य विभाग की जांच कमेटी के साथ सीआइडी भी घटना की जांच करेगी. उनके द्वारा दी गयी रिपोर्ट की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. बताया जा रहा है कि डीएसपी रैंक के अधिकारी की अगुवाई वाली यह टीम जांच करेगी. जांच के लिए कोलकाता से एक अधिकारी खड़गपुर पहुंच रहे हैं. सीआइडी टीम सबसे पहले मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल मौसमी नंदी और सुपर जयंत राउत से पूछताछ की. उसके बाद सभी जरूरी दस्तावेजों की जांच करेंगे. दूसरी ओर, मृतका मामनी रुईदास के पति देवाशीष रुईदास ने मामले की जांच सीआइडी को सौंपने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा : हमें नहीं पता. मैंने सुना है कि राज्य सरकार ने सीआइडी जांच का आदेश दिया है.
सीआइडी को सही तरीके से जांच करनी चाहिए. हम यह भी जानना चाहते हैं कि मामनी की मौत कैसे हुई. क्या यह चिकित्सकों की लापरवाही है या सेलाइन की वजह से जान गयी. सच सामने आने दीजिये. हम चाहते हैं कि दोषियों को कड़ी सजा मिले. और कोई भी बच्चा जन्म के तुरंत बाद अपनी मां को न खोये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है