कोलकाता. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने दो साल से लापता एक व्यक्ति का पता लगाने की जिम्मेदारी अब सीआइडी को सौंप दी है. बताया गया है कि बर्दवान थाना क्षेत्र के नवीनगंज निवासी सोनाली डे ने शिकायत की कि उनके पति सौरेन डे 25 अक्तूबर 2022 को ऑफिस जाने के लिए घर से निकले थे. उसके बाद से वह लापता हैं. सौरेन डे महानगर में चटर्जी इंटरनेशनल स्थित एक निजी कंपनी में काम करते थे. वह रोजाना सुबह 6:30 बजे घर से कार्यालय जाने के लिए निकलते थे और रात 9 से 9:30 के बीच घर लौट आते थे, लेकिन उस दिन ऑफिस से निकलने के बाद वह घर नहीं लौटे. बर्दवान थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद काफी समय बीत जाने के बाद भी पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर सकी. मंगलवार को सभी शिकायतों की सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष ने सीआईडी को घटना की जांच करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है