15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महालया से प्रतिमा विसर्जन तक सर्कुलर रेल सेवा रहेगी नियंत्रित

दुर्गापूजा शुरू होने वाला है ऐसे में गंगा घाटों में महालया से लेकर प्रतिमा विसर्जन तक गंगा घाटों पर दर्शनार्थियों और पूजन करने वाले भक्तों की भारी भीड़ रहने वाली है

संवाददाता, कोलकाता दुर्गापूजा शुरू होने वाला है ऐसे में गंगा घाटों में महालया से लेकर प्रतिमा विसर्जन तक गंगा घाटों पर दर्शनार्थियों और पूजन करने वाले भक्तों की भारी भीड़ रहने वाली है. ऐसे में सरकार ने पूर्व रेलवे से चक्र रेलवे को नियंत्रित करने का आग्रह किया था. मुख्य सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि राज्य सरकार के आग्रह पर महालया के दिन चक्र रेलवे को बंद रखने का फैसला किया है. इस दिन इन ट्रेनों का परिचालन कोलकाता स्टेशन से होगा. इसके साथ ही दुर्गापूजा और काली प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए 12,13,14,15, 17 और 18 अक्तूबर और 1,2,3,4 नवंबर को भी चक्र रेलवे की ट्रेनों को नियंत्रित किया जायेगा. उक्त दिनों से चक्र रेलवे की सभी सात ट्रेनों को कोलकाता स्टेशन से ही रवाना होगी और इसी स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी. नैहाटी-कल्याणी सीमांत और सियालदह- कल्याणी सीमांत कल्याणी तक ही जायेंगी दुर्गापूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 31191/31192 नैहाटी-कल्याणी सीमांत -नैहाटी ईएमयू लोकल केवल कल्याणी तक ही जायेगी.इसी तरह से 31311/31312, 31333/31334,31335/31336, 31337/31338, 31339/31314 और 31341/31332 सियालदह- कल्याणी सीमांत- सियालदह ईएमयू लोकल भी केवल कल्याणी स्टेशन तक ही जायेगी और यहीं से वापसी करेगी. यह सुविधा 12,13,14,15 अक्तूबर को रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें