ट्रक के धक्के से सिविक पुलिस की मौत

बनगांव के आरमडांगा में बुधवार रात को बनगांव-बागदा सड़क पर हुई दुर्घटना में एक सिविक वालंटियर की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 1:06 AM

प्रतिनिधि, बनगांव बनगांव के आरमडांगा में बुधवार रात को बनगांव-बागदा सड़क पर हुई दुर्घटना में एक सिविक वालंटियर की मौत हो गयी. मृतक का नाम सौमित्र आचार्य है. वह बनगांव थाने में कार्यरत था. सौमित्र रात में बाजार से घर लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से जख्मी सौमित्र की मौत हो गयी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. लोगों का कहना है कि बनगांव-बागदा रोड पर पानी का पाइप बिछाने का काम चल रहा है. जिस कारण रास्ता संकरा हो गया है, जिस कारण दुर्घटनाएं बढ़ गयी हैं. जख्मी को बनगांव महगमा अस्पताल पहुंचाने में लगभग एक घंटे से अधिक समय लगा गया. यदि समय पर वह अस्पताल पहुंच जाता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version