14 दिनों की जेल हिरासत में भेजा गया आरोपी संजय
कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी संजय राय को कोर्ट ने शुक्रवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शुक्रवार को उसकी सीबीआइ हिरासत की अवधि खत्म होने पर दोपहर करीब 12 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ कार्यालय से सियालदह अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) अदालत में पेश किया गया. सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायाधीश ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया. साथ ही आरोपी पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए भी तैयार हो गया है. सीबीआइ को उसके पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति अदालत से गत सोमवार को ही मिल चुकी है.सात लोगों के पॉलीग्राफ टेस्ट की मिली अनुमति
सीबीआइ को कोर्ट से अब तक सात लोगों के पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति मिली है. बता दें कि घटना के मुख्य आरोपी संजय राय , आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप राय, चार जूनियर डॉक्टर व एक सिविक वॉलंटियर की पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति केंद्रीय जांच एजेंसी को कोर्ट से मिल चुकी है.कोर्ट के बाहर संजय के खिलाफ नारेबाजी
आरोपी संजय राय की सियालदह एसीजेएम कोर्ट में पेशी के दौरान अदालत के बाहर सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था की गयी थी. अदालत परिसर में आरोपी के पहुंचते ही वहां एकत्रित लोग उसके खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जोरदार प्रदर्शन किया और उसे फांसी देने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है