16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल के सबसे बडे़ कैडर हैं सिविक वॉलंटियर : दिलीप

बोगदा इलाके में मेदिनीपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता दिलीप घोष ने सोमवार सुबह चाय पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए.

प्रतिनिधि, खड़गपुर बोगदा इलाके में मेदिनीपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता दिलीप घोष ने सोमवार सुबह चाय पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने खड़गपुर शहरवासियों की समस्याएं सुनीं. मौके पर राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सिविक वॉलंटियर तृणमूल कांग्रेस के सबसे बडे़ कैडर हैं. उनसे बम-बंदूक की सप्लाई, वसूली, लोगों को डराने-धमकाने जैसे काम कराये जाते हैं. डेढ़ लाख सिविक वॉलंटियर को इस काम के लिए ही नौकरी दी गयी है. घोष ने कहा कि देश के लोग समझ रहे है कि बंटोगे, तो कटोगे. यह नारा कनाडा में भी लग रहा है. देश को बचाने और धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होने के साथ साथ जागरूक होना होगा.

यूपी-बिहार के लोगों ने बंगाल में बम बनाने की फैक्ट्रियां स्थापित की

कोलकाता. भाजपा नेता व पूर्व सांसद दिलीप घोष ने सोमवार को ममता सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि तृणमूल शासनकाल में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों ने राज्य में बम बनाने की फैक्ट्रियां लगा ली हैं. घुसपैठिए और आतंकवादी राज्य में प्रवेश कर गये हैं. उन्होंने राज्य सरकार पर असामाजिक लोगों से दोस्ती करने का भी आरोप लगाया. घोष ने कहा कि जब तक तृणमूल कांग्रेस सत्ता में है, अपराध की घटनाएं बढ़ती रहेंगी. हर जिले से घटनाएं सामने आ रही हैं. यहां कोई कानून-व्यवस्था नहीं है. राज्य सरकार असामाजिक लोगों की दोस्त है. दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल ठीक चुनाव से पहले भय और तनाव का माहौल बनाती है. तृणमूल समर्थकों ने भाजपा कार्यालयों में तोड़फोड़ शुरू कर दी है. वे विपक्ष की आवाज को दबाने और चुनाव परिणाम को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें