Kolkata Doctor Murder : पश्चिम बंगाल के आरजी कर में जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामले ने पूरे देश में उबाल ला दिया है.अब महिलाएं अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए सड़कों पर उतरने वाली है.आखिर क्यों महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट नहीं होता है.कब तक निर्भया कांड जैसे इतिहास को दोहराया जाएगा. इस तरह के कई सवालों के साथ आज आधी रात को कोलकाता सहित राज्य में कई स्थानों पर महिलाएं प्रतिवाद करेंगी.
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर रीक्लेम द नाइट का किया गया आह्वान
महिलाओं की आजादी और सुरक्षा की मांग को लेकर आज 14 अगस्त को रीक्लेम द नाइट का आह्वान किया गया है. रात 11:55 बजे कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में महिलाएं जुटेंगी. हालांकि जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में न्याय दिलाने और महिलाओं की आजादी की मांग को लेकर न सिर्फ राज्य में बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. आज रात दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में भी महिलाओं की ओर से प्रतिवाद रैली निकाली जाएगी. कोलकाता में सबसे पहले प्रतिवाद रैली निकालने की घोषणा की गई थी लेकिन इस रैली को कई राज्यों से भी समर्थन मिलता चला गया.
आरजी कर मामले में शुभेंदु अधिकारी ने की सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग
जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हुई थी हत्या
बता दें कि घटना की रात को महिला जूनियर डॉक्टर ड्यूटी पर थी. वह अपने अन्य दो डाॅक्टर साथी के साथ थी. रात दो बजे खाना खाने के बाद वह सेमिनार हॉल में गयी थी. उसके बाद से ही उसे नहीं देखा गया था. बाद में उसका शव बरामद हुआ. अस्पताल में जिस जगह से उसका शव मिला, वहां बाहरी लोग आसानी से नहीं आ-जा सकते हैं. इसके बावजूद वह घटना को अंजाम दिया गया था. डाॅक्टर की अर्द्धनग्न अवस्था में शव मिला था जिसने हड़कंप मचा दिया था.
R G Kar Hospital Incident : ममता बनर्जी ने जूनियर डाॅक्टर हत्याकांड पर कहा- अपराधियों को मिले फांसी