हुगली.
चुंचुड़ा के खादीना मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में तृणमूल विधायक असित मजूमदार ने 2026 के विधानसभा चुनाव में 50 हजार वोटों से जीतने का दावा किया. यह भी कहा कि चुंचुड़ा विधानसभा क्षेत्र में पेयजल, बिजली, निकासी और सफाई जैसी बुनियादी समस्याओं को हल करने पर उन्होंने विशेष बल दिया. उनके प्रयासों के कारण ही लोगों को इन समस्याओं से छुटकारा मिल सका है. उन्होंने दावा किया कि उनके कामकाज के चलते ही जनता ने उन्हें लगातार तीन बार अपना विधायक चुना. चौथी बार भी उनकी जीत सुनिश्चित है. उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह को देवीपुर गैस गोदाम के पास स्थित मंदिरों में पूजा-अर्चना कर जनसंपर्क यात्रा का शुभारंभ करेंगे. यह यात्रा 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का हिस्सा होगी और नियमित रूप से जारी रहेगी.विधायक ने मतुआ समुदाय को लेकर कहा कि भाजपा ने उन्हें नागरिकता पहचान पत्र देने का वादा कर बहकाया था. हालांकि, यह समुदाय लंबे समय से बंगाल में बिना किसी नागरिकता समस्या के रह रहा है. राशन कार्ड, वोटर कार्ड और अन्य दस्तावेजों के माध्यम से उनकी नागरिकता कभी सवालों के घेरे में नहीं रही. मौके पर चुंचुड़ा नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन गौरीकांत मुखर्जी, पार्षद मौसमी बसु चटर्जी, पार्षद सौमित्र घोष आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है