बंद के दौरान तृणमूल और भाजपा समर्थकों में झड़प
भाजपा पर गाड़ियों की चाबियां छीनकर तोड़फोड़ करने का आरोप
बारासात. उत्तर 24 परगना के बारासात के चपाडाली चौराहे पर बुधवार सुबह से ही बंद को लेकर हंगामा मचा रहा. इलाके में दुकानदारों से जबरन दुकानें बंद करायी गयी. आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर गाड़ियों को रोक कर चाबियां निकाल ली गयीं और तोड़फोड़ भी की. बारासात रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकने के दौरान भाजपा और तृणमूल समर्थक आमने-सामने आ गये. दोनों तरफ से झड़प हुई. खबर पाकर मौके पर पुलिस और जीआरपी पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. जानकारी के मुताबिक, सुबह से ही इलाके में बंद के समर्थन में कथित तौर पर भाजपा समर्थकों ने इलाके में जबरन कई दुकानें बंद करायी गयीं. आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने कई बस-ट्रकों को रोक कर उनकी चाबियां छीन लीं. इससे काफी देर तक सड़क का मार्ग अवरूद्ध रहा. इससे लोगों को परेशानी हुई. बारासात रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकने के दौरान तृणमूल समर्थकों से झड़प हुई. बताया जा रहा है कि जब भाजपा समर्थक बारासात रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के सामने खड़े होकर ट्रेन रोक दिये. तो मौके पर स्थानीय पार्षद देबब्रत दास के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस समर्थकों की एक रैली पहुंची और रैली में मौजूद तृणमूल समर्थकों ने ट्रेन चालू की मांग कर नारेबाजी की. इस दौरान भाजपा समर्थकों ने ट्रेन के सामने बैठ गये. दोनों तरफ से झड़प हो गयी. इसकी खबर पाते ही पुलिस और जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर स्थिति नियंत्रित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है