दो गुटों में संघर्ष, इंटरनेट परिसेवा बंद, कई घरों में लगायी गयी आग
मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में शनिवार की रात दो गुटों में हुए संघर्ष के बाद कई घरों में आग लगा दी गयी.
बेलडांगा की घटना
संवाददाता, कोलकातामुर्शिदाबाद के बेलडांगा में शनिवार की रात दो गुटों में हुए संघर्ष के बाद कई घरों में आग लगा दी गयी. घरों व दुकानों में तोड़फोड़ भी की गयी. हिंसा के खिलाफ एक गुट के अवरोध के कारण बेलडांगा स्टेशन पर भागीरथी एक्सप्रेस रुकी रही. खबर मिलते ही जिले के पुलिस सुपर सूर्यप्रताप यादव मौके पर पहुंचे. माइकिंग कर दोनों ही पक्षों को सतर्क किया गया. रात से ही विभिन्न जगहों पर पुलिस पिकेट बैठायी गयी है. संघर्ष में दोनों ही पक्षों के कई लोगों के घायल होने की सूचना है. रविवार को भी वहां तनाव बना हुआ था. पुलिस का दावा है कि फिलहाल परिस्थिति नियंत्रण में है. इलाके के लोगों का कहना है कि बमबाजी भी हुई है. कई लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस इलाके में गश्त लगा रही है. इलाके में इंटरनेट परिसेवा फिलहाल बंद कर दी गयी है. पुलिस सुपर ने बताया कि एक स्थानीय मामले को केंद्र कर तनाव बढ़ गया. दोषियों की पहचान कर उपयुक्त कदम उठाया जायेगा. उन्होंने दोनों पक्षों से शांति बनाये रखने का अनुरोध किया.
बेलडांगा में हिंसा को लेकर सुकांत ने साधा सीएम पर निशाना
कोलकाता. बेलडांगा में हुई हिंसा को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने तीन वीडियो भी पोस्ट किया है. हालांकि प्रभात खबर वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के तर्ज पर एक खास समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. कई घरों में आग लगायी गयी है. उन्होंने कहा कि बंगाल को क्या बांग्लादेश बनाने की योजना बनायी जा रही है. एक खास समुदाय पर जुल्म हो रहा है. यह सब देख कर भी मुख्यमंत्री शांति से सो रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है