15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाथर प्रतिमा : तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के दो गुटों में झड़प

कोलकाता दक्षिण 24 परगना के पाथर प्रतिमा इलाके में तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के दो गुटों में झड़प हो गयी. घटना रविवार सुबह की है.

पाथर प्रतिमा ब्लॉक में तृणमूल के संयोजक समेत कुछ लोग हुए जख्मी

संवाददाता, कोलकाता

दक्षिण 24 परगना के पाथर प्रतिमा इलाके में तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के दो गुटों में झड़प हो गयी. घटना रविवार सुबह की है. घटना में पाथर प्रतिमा ब्लॉक में तृणमूल के संयोजक कार्तिक माइति समेत कुछ लोग घायल हुए हैं, जो स्थानीय अस्पताल में भर्ती हैं. मामले को लेकर गोवर्धनपुर थाने में तृणमूल से सस्पेंड किये गये नेता नूर इस्लाम समेत 10 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. इस्लाम पहले पाथर प्रतिमा ब्लॉक के जी-प्लॉट अंचल के तृणमूल अध्यक्ष थे.

उक्त मामले में अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के अनुसार, रविवार को गोवर्धनपुर इलाके में तृणमूल नेता कार्तिक माइति के नेतृत्व में एक रैली निकाली गयी थी. वहीं, तृणमूल से सस्पेंड किये गये नेता इस्लाम के नेतृत्व में भी रैली निकाली गयी. इसी दौरान दोनों पक्षों में झड़प हो गयी. मामले को लेकर इस्लाम ने दावा किया है कि उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करायी गयी है. कुछ लोगों ने साजिश के तहत उन्हें पार्टी से सस्पेंड करा दिया है.

उनका दावा है कि वह तृणमूल के सैनिक हैं. इधर, पत्रकारों से बातचीत में स्थानीय विधायक समीर कुमार जाना ने कहा कि इस्लाम के खिलाफ अनियमितता की कई शिकायतें मिल रही थीं. जांच के बाद जिला पार्टी नेतृत्व ने उन्हें सस्पेंड कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें