हाड़ोवा : तृणमूल कांग्रेेस के दो गुटों में झड़प, तीन घायल
उत्तर 24 परगना के हाड़ोवा में पार्टी ऑफिस पर कब्जा को लेकर तृणमूल के दो गुटों में झड़प हो गयी, जिसमें तीन लोग घायल हो गये.
कोलकाता. उत्तर 24 परगना के हाड़ोवा में पार्टी ऑफिस पर कब्जा को लेकर तृणमूल के दो गुटों में झड़प हो गयी, जिसमें तीन लोग घायल हो गये. रविवार की शाम नये ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष सिराजुल इस्लाम जब पार्टी दफ्तर पहुंचे, तो उनके विरोधी गुटों ने हंगामा शुरू दिया. कार्यालय में टेबल, कुर्सी आदि फेंकना शुरू किया. जमकर तोड़फोड़ हुई. इस घटना में तीन कार्यकर्ता घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिराजुल इस्लाम ने आरोप लगाया कि विरोधी गुट के लोगों ने हमला किया. पार्टी से सख्त कार्रवाई करने की मांग उठायी. बता दें कि दमकल मंत्री सुजीत बोस ने ब्लॉक अध्यक्ष पद पर सिराजुल इस्लाम को नियुक्त किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है