20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदिया में तृणमूल के दो गुटों में झड़प, दो अरेस्ट

दिया जिले के भीमपुर में तृणमूल कांग्रेस के दो गुट में संघर्ष होने से इलाके में तनाव देखा गया. इस दौरान जिला तृणमूल युवा अध्यक्ष पर सचिव को पीटने का आरोप लगा.

घटना के बाद से इलाके में तनाव

प्रतिनिधि, कल्याणी

. नदिया जिले के भीमपुर में तृणमूल कांग्रेस के दो गुट में संघर्ष होने से इलाके में तनाव देखा गया. इस दौरान जिला तृणमूल युवा अध्यक्ष पर सचिव को पीटने का आरोप लगा. गुरुवार की रात नदिया उत्तर तृणमूल युवा अध्यक्ष सुशांत मंडल का नदिया उत्तर ब्लॉक नंबर एक के तृणमूल सचिव आलोक विश्वास से विवाद हो गया. बाद में दोनों गुटों के बीच मारपीट भी हुई.

सुशांत मंडल ने आरोप लगाया कि आलोक विश्वास करीब 50 बाहरी लोगों को लेकर आये और भीमपुर स्थित उनके पार्टी कार्यालय में घुस कर उनके साथ मारपीट की. यहां तक कि उन्हें जान से मारने की भी कोशिश की गयी. घटना में वह घायल हो गये. उन्हें आसननगर ग्रामीण अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया. दूसरी ओर, आलोक विश्वास ने आरोप लगाया कि रात करीब आठ बजे सुशांत मंडल के नेतृत्व में उनके लोगों ने आसननगर कॉलेज के उपाध्यक्ष के साथ मारपीट की और उनका फोन व सोने की चेन छीन ली.

इसके विरोध में आलोक विश्वास अपने समर्थकों के साथ सुशांत मंडल के कार्यालय गये. इस दौरान दोनों गुट आपस में भिड़ गये. आरोप है कि सुशांत मंडल ने अपने समर्थकों के साथ आलोक विश्वास की दुकानों व गोदामों में तोड़फोड़ की. बड़ी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित किया. दोनों पक्षों ने भीमपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पूरी घटना में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें