बजबज में दो पक्षों में हुई झड़प, बमबाजी और फायरिंग भी

सूचना मिलते ही बजबज और महेशतला थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के डीएसपी कमरुज्जमान भी घटनास्थल पर पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 1:57 AM

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बजबज इलाके में एक निर्माणाधीन गोदाम में कंस्ट्रक्शन मेटेरियल सप्लाई को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गयी. घटना बुधवार को अपराह्न हुई. घटना के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. इस दौरान बमबाजी और फायरिंग भी होने की बात सामने आयी है. सूचना मिलते ही बजबज और महेशतला थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के डीएसपी कमरुज्जमान भी घटनास्थल पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद हालात नियंत्रित हो पायी. घटना को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति है. सूत्रों के अनुसार, बजबज ब्लॉक-एक के उत्तर रायपुर ग्राम पंचायत इलाके में एक गोदाम का निर्माण हो रहा है. वहां कंस्ट्रक्शन मेटेरियल की सप्लाई को लेकर दो पक्षों में गत कुछ दिनों से तनाव चल रहा है. इस दिन हालात बिगड़ गये, जब दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गयी. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हालात नियंत्रित हो पाया. इलाके का माहौल फिर अशांत नहीं हो, इसलिए वहां पुलिस की गश्त बढ़ायी गयी है. बुधवार की शाम तक घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version