राजाबाजार : प्रतिमा विसर्जन को लेकर विवाद के बाद ताेड़फोड़ व पथराव, आधी रात को उतरी रैफ

मां काली की प्रतिमा विसर्जन को लेकर राजाबाजार के निकट शुक्रवार की देर रात को इलाके के कुछ लोगों में कहासुनी के बाद झमेला काफी बढ़ गया. देखते ही देखते वहां पथराव शुरू हो दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 1:51 AM

संवाददाता, कोलकाता

मां काली की प्रतिमा विसर्जन को लेकर राजाबाजार के निकट शुक्रवार की देर रात को इलाके के कुछ लोगों में कहासुनी के बाद झमेला काफी बढ़ गया. देखते ही देखते वहां पथराव शुरू हो दिया. उपद्रवियों ने पत्थर के साथ ही बोतल आदि का भी प्रयोग किया.

घटना की खबर पाकर नारकेलडांगा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. आरोप है कि घटनास्थल पर उमड़े शरारती तत्वों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया, जिसके बाद स्थिति को काबू में करने के लिए इलाके में रैफ को उतरना पड़ा. रैफ के आने के बाद हालात में परिवर्तन आया.

खबर लिखे जाने तक शुक्रवार रात करीब साढ़े 12 बजे पुलिस स्थिति से निपटने में जुटी थी. पथराव में कई लोगों के घायल होने की खबर है. इस बीच,घटना के सिलसिले में पूछताछ के लिए संदेह के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. घटना को देखते हुए माना जा रहा है कि हिरासत में लिये जाने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. वहां अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version