सहकारिता चुनाव को लेकर दो पक्षों में झड़प, 11 जख्मी

दक्षिण 24 परगना के रायदीघी थाना क्षेत्र में एक सहकारिता समिति के चुनाव को केंद्र कर नंदकुमार का इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 1:40 AM

संवाददाता, कोलकाता

दक्षिण 24 परगना के रायदीघी थाना क्षेत्र में एक सहकारिता समिति के चुनाव को केंद्र कर नंदकुमार का इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी. घटना में करीब 11 लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना रविवार की है. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात नियंत्रित किया.

इलाके में पुलिस कर्मियों की तैनाती है. बताया जा रहा है कि नंदकुमार इलाका स्थित रायदीघी मधुसूदन चक सहकारिता समिति के चुनाव के दौरान माकपा व आइएसएफ के गठबंधन ‘सहकारिता समिति बचाओ’ के उम्मीदवारों पर उपद्रवियों ने हमला बोल दिया. आरोप है कि हमलावर तृणमूल कांग्रेस के समर्थक थे. हालांकि, तृणमूल ने इस आरोप को आधारहीन करार दिया है. समिति में सीटों की संख्य 41 है. चुनाव में तृणमूल ने 18 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि माकपा व आइएसएफ गठबंधन के उम्मीदवारों 23 सीटों पर कब्जा जमाया. नतीजे आने के बाद ही वहां दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी. उन्होंने एक-दूसरे पर बांस व लाठियों से हमला बोल दिया. सूचना मिलते ही पुलिस बल पहुंचा, तब जाकर स्थिति नियंत्रित हो पायी. घटना में कुछ पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं. घायलों को रायदीघी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version