जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं व पुलिस में झड़प, तनाव

आरजी कर कांड के खिलाफ भाजपा ने राज्य भर में किया विभिन्न जिलाधिकारी कार्यालयों का घेराव, निकाली रैली भी

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 1:00 AM

कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के विरोध में प्रदेश भाजपा ने सोमवार को राज्य के विभिन्न जिलाधिकारी कार्यालयों का घेराव किया. भाजपा के डीएम कार्यालय घेराव अभियान के दौरान दक्षिण से लेकर उत्तर बंगाल के साथ-साथ शिल्पांचल व जंगलमहल के जिलों में भी पार्टी कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच झड़प की घटनाएं सामने आयी हैं. बताया गया है कि सोमवार को बर्दवान में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं-समर्थकों की पुलिस से झड़प हो गयी. जब उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग से रोकने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें रोका और इसके बाद पुलिस व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी. बर्दवान के अलावा मालदा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय को दोनों ओर से घेर लिया गया. आज प्रखंड कार्यालयों पर धरना वहीं, कोलकाता के अलीपुर में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. बताया गया है कि कूचबिहार में भाजपा नेता और पूर्व सांसद निशीथ प्रमाणिक सड़कों पर उतरे. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारें कीं. भाजपा का बुधवार को राज्य के विभिन्न प्रखंड कार्यालयों में धरने का कार्यक्रम है. फिर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी शुक्रवार से प्रत्येक मंडल में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक धरना देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version