पुलिस ने इस घटना में दो आरोपियों को किया अरेस्ट
कोलकाता. पोर्ट इलाके में स्थित गार्डेनरीच में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुछ युवकों पर एक पुलिसकर्मी और एक महिला सिविक वॉलंटियर को परेशान करने के अलावा मारपीट का आरोप लगा है. गार्डेनरीच थाने में इसकी शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम आदित्य पासवान और सैकत माइति बताये गये हैं. दोनों मटियाबुर्ज के निवासी बताये गये हैं. बताया जा रहा है कि कथित तौर पर बुधवार रात एक स्थानीय क्लब में सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था. उस समय पीड़ित पुलिसकर्मी एक महिला सिविक वॉलंटियर के साथ बांधा बड़तला के पहाड़पुर रोड के पास ड्यूटी पर थे. कथित तौर पर रात करीब 10 बजे क्लब के कुछ युवक आये और पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने लगे. कथित तौर पर उनके साथ मारपीट भी की गयी. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गये. इस घटना में दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गये. उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत स्थिर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है