पति-पत्नी का विवाद सुलझाने गये क्लब सदस्य को चाकू घोंपा

वासुदेवपुर थानांतर्गत श्यामनगर की काउगाछी एक नंबर पंचायत के विवेकनगर के आम बगान इलाके में शुक्रवार रात पति-पत्नी का झगड़ा सुलझाने गये क्लब के एक सदस्य को ही चाकू घोंप दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 1:38 AM
an image

बैरकपुर. वासुदेवपुर थानांतर्गत श्यामनगर की काउगाछी एक नंबर पंचायत के विवेकनगर के आम बगान इलाके में शुक्रवार रात पति-पत्नी का झगड़ा सुलझाने गये क्लब के एक सदस्य को ही चाकू घोंप दिया गया. क्लब का घायल सदस्य गायन बसु फिलहाल कल्याणी के जेएनएम अस्पताल में भर्ती है. घटना से इलाके में हड़कंप है. हमलावर देबाशीष मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, देबाशीष मंडल और उसकी पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था. शुक्रवार सुबह भी झगड़ा हुआ था. यह मामला पास के एक क्लब में पहुंचते ही क्लब के सदस्यों ने देबाशीष को मामला सुलझाने के लिए फोन कर बुलाया था. लेकिन देबाशीष ने क्लब सदस्यों की बात पर कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद रात में क्लब के सदस्य गायन समेत कुछ लोग देबाशीष के घर पहुंच गये. इस दौरान ही विवाद सुलझाने में बहस में ही देबाशीष ने गायन के पेट में चाकू घोंप दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वासुदेवपुर थाने की पुलिस ने देबाशीष को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version