डोमजूर : क्लब के सदस्यों पर लगा दंपती को पीटने का आरोप
डोमजूर थाना अंतर्गत बांकड़ा में जमीन विवाद को लेकर स्थानीय क्लब के सदस्यों पर एक दंपती को बेरहमी से पीटने का आरोप है.
हावड़ा. डोमजूर थाना अंतर्गत बांकड़ा में जमीन विवाद को लेकर स्थानीय क्लब के सदस्यों पर एक दंपती को बेरहमी से पीटने का आरोप है. मारपीट में घायल पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके सिर और शरीर के बाकी हिस्सों में चोट लगी है. पीड़ित दंपती का नाम शेख हबीब और मोनीजा बेगम हैं. जानकारी के अनुसार, शेख हबीब और उसके माता-पिता के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. माता-पिता ने क्लब के सदस्यों से मदद मांगी थी. बुधवार को क्लब के 10 से 12 सदस्य शेख हबीब के घर पहुंचे और जमीन विवाद को सुलझा लेने के लिए कहा. यहीं से दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हुई. युवकों ने शेख हबीब की पिटाई कर दी. पति को बचाने पहुंची मोनीजा बेगम को भी पीटा गया.
घटना की शिकायत थाने में दर्ज होते ही पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. चारों आरोपियों की पेशी हावड़ा कोर्ट में हुई, जहां अदालत ने चारों को जमानत पर रिहा कर दिया. जमानत मिलते ही चारों युवक गुरुवार की रात को फिर से हबीब के घर पहुंचे और दंपती को फिर से पीट दिया. मोनीजा ने बताया कि करीब 10-15 युवक घर में घुसे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया. शेख हबीब को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है. सभी जल्द गिरफ्तार होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है