नोनापुकुर में मिष्टी हब का काम शुरू नहीं होने पर सीएम नाराज
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महानगर के नोनापुकुर में मिष्टी हब बनाने की घोषणा की थी. इसके लिए लगभग छह करोड़ रुपये भी आवंटित किये थे. लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ है.
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महानगर के नोनापुकुर में मिष्टी हब बनाने की घोषणा की थी. इसके लिए लगभग छह करोड़ रुपये भी आवंटित किये थे. लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ है. इस पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त की है. राज्य सचिवालय सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द योजना का काम शुरू करने का निर्देश दिया है. बता दें कि नोनापुकुर ट्राम डिपो में परिवहन विभाग के अंतर्गत तीन मंजिला इमारत है. इसी इमारत में प्रत्येक फ्लोर पर 10-10 स्टॉल बनाये जायेंगे, जहां महानगर की प्राय: सभी नामी मिठाई दुकानों के स्टॉल होंगे. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को इस योजना पर काम जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार का ओर से न्यूटाउन में इको पार्क के पास मिष्टी हब का निर्माण किया गया है. नोनापुकुर में प्रस्तावित यह हब, कोलकाता का दूसरा मिष्टी हब होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है