संतोष ट्रॉफी विजेता टीम के लिए सीएम ने की सरकारी नौकरी देने की घोषणा
मंगलवार को बंगाल की टीम ने केरल को हरा कर संतोष ट्रॉफी जीती थी. गुरुवार को कोच संजय सेन सहित टीम के सभी खिलाड़ियों ने नबान्न में जाकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की.
उपहार के तौर पर 50 लाख रुपये भी देने की घोषणा
नबान्न में कोच व खिलाड़ियों ने की सीएम से मुलाकात
ममता ने कहा : यह महज ट्रॉफी नहीं, है बंगाल का गर्व
कोलकाता. मंगलवार को बंगाल की टीम ने केरल को हरा कर संतोष ट्रॉफी जीती थी. गुरुवार को कोच संजय सेन सहित टीम के सभी खिलाड़ियों ने नबान्न में जाकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. मौके पर इंडियन फुटबॉल एसोसिएशन के अधिकारी भी मौजूद रहे. मौके पर सभी फुटबॉलरों को सरकारी नौकरी देने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की. जीत दिलाने वाले खिलाड़ियों में रवि हांसदा, नरहरि श्रेष्ठ, चाकू मांडी जैसे खिलाड़ी मौजूद रहे. विजेता ट्रॉफी भी वे लोग साथ लेकर आये थे. खेल मंत्री अरूप विश्वास ने सरकार की ओर से कोच व खिलाड़ियों को ब्लेजर सौंपा. साथ इसमें सहयोग करनेवाले कर्मियों को भी ब्लेजर सौंपा गया. विजयी टीम को उपहार के तौर पर मुख्यमंत्री ने 50 लाख रुपये देने की भी घोषणा की. मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा : जो ट्रॉफी लेकर आप आये हैं, यह महज ट्रॉफी नहीं है, यह बंगाल का गर्व है. मुझे पूरा भरोसा है कि यदि आपलोग ठीक से अभ्यास करें, बेहतर आहार ग्रहण करें, तो एक दिन विश्वकप में भी खेल सकते हैं. उन्होंने खेल मंत्री से कहा कि सभी खिलाड़यों के लिए खेल विभाग में नौकरी देने की व्यवस्था करें. मुख्यमंत्री ने यह भी साफ किया कि नौकरी करने के दौरान खेल किसी तरह से प्रभावित नहीं होना चाहिए. यह नौकरी सम्मान के तौर पर आर्थिक मदद के लिए है. उन्हें इस तरह की नौकरी दी जायेगी, जिससे खेल उनके लिए प्राथमिकता बनी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है