सैफ अली खान पर हुए हमले पर सीएम ने जतायी चिंता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की घटना पर चिंता व्यक्त की है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 1:33 AM

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की घटना पर चिंता व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से कहा, “सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर सुनकर बहुत दुःख हुआ. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि कानून अपना काम करेगा और इस घटना में शामिल सभी जिम्मेदार व्यक्तियों को सजा दी जायेगी. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनकी मां शर्मिला दी, पत्नी करीना कपूर और पूरे परिवार के साथ हैं. उन्होंने कानून पर भरोसा जताते हुए कहा, “मुझे विश्वास है कि न्याय मिलेगा. और दोषियों को कड़ी सजा दी जायेगी.” वहीं, इस संबंध में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बॉलीवुड सितारों पर हमले की धमकी की घटनाएं चिंताजनक हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले शाहरुख खान व सलमान खान पर भी हमले की धमकी दी गयी थी. हालांकि, सैफ अली खान का नाम इसमें नहीं था. लेकिन सैफ अली खान पर हमला वाकई में चिंताजनक घटना है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में पश्चिम बंगाल में विशिष्ट जनों की सुरक्षा-व्यवस्था बेहतर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version