आरजी कर कांड : मुद्दे से ध्यान भटकाना चाह रही हैं मुख्यमंत्री

घटना के खिलाफ धर्मतला में भाजपा का विरोध-प्रदर्शन जारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 2:02 AM

कोलकाता. आरजी कर कांड के आरोपियों को कड़ी सजा देने व मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग पर प्रदेश भाजपा की ओर से धर्मतला में धरना चल रहा है. शुक्रवार को यहां प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सुभाष सरकार आदि मौजूद थे. दोषियों का होना चाहिए एनकाउंटर : इस मौके पर शुभेंदु अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आरजी कर के दोषियों का एनकाउंटर कर देना चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री पर मुद्दे को भटकाने की कोशिश का आरोप लगाया. श्री अधिकारी ने कहा कि सीएम तीन को बिल लाने वाली हैं. पर, इसके लागू होने की संभावना नहीं है. उन्होंने सीएम को संबोधित करते हुए कहा : आप मंगलवार को भाषण देना चाहती हैं. आपके साथ अल्पसंख्यक हैं, लेकिन मां-बहनें नहीं. उन्होंने कहा कि सदन में आपको बेनकाब करना नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि वह सोमवार को आंदोलन को लेकर नयी घोषणा करेंगे. सुकांत मजूमदार ने कहा कि संदीप घोष ने तो पोस्टमार्टम करनेवाली दो महिला चिकित्सकों को दुष्कर्म की बात नहीं लिखने के लिए दबाव बनाया था, लेकिन चिकित्सकों ने उनकी बात नहीं मानी. उन्होंने कहा कि वह उन दोनों महिला चिकित्सकों को धन्यवाद देते हैं. श्री मजूमदार ने कहा कि जब तक दोषियों को सजा नहीं होती, आंदोलन होगा. तृणमूल नेता ने दिया जवाब : उधर, शुभेंदु अधिकारी के एनकाउंटर वाले बयान पर तृणमूल नेता जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि देश में नियम-कानून है. श्री अधिकारी के बारे में उन्होंने कहा कि वह बच्चों जैसी बातें कर रहे हैं. यह सुन कर सब हसेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version