दमदम. पितृपक्ष में कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है. सनातन धर्म में उसे गलत माना जाता है, लेकिन बंगाल में असुर शक्ति है, जो राज्य में अत्याचार चला रही है. जिस डॉक्टर को हमलोग भगवान मानते हैं, वे डॉक्टर भी इनसे रिहाई नहीं पा रहे हैं. एक महिला, जो किसी की बहन व बेटी थी, उसकी जिस तरीके से हत्या की गयी. उस हत्यारे को बचाने के लिए राज्य सरकार जनता के करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. मुख्यमंत्री उस असुर शक्ति को बचाने की कोशिश कर रही हैं. ये बातें बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने कहीं. बुधवार को भारतीय जनता पार्टी कर्मी वृंद की ओर से दमदम पार्क पार्टी ऑफिस में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान उपस्थित पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि महालया के दिन जिस तरह से भाजपा कार्यकर्ता शुभ काम के जरिये लोगों के पास रहने, उन्हें बचाकर रखने का काम कर रहे हैं, यह सराहनीय है. उन्होंने कहा कि बंगाल में असुर शक्ति है. उस असुर शक्ति से आम लोगों को बचाने के लिए भाजपा कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि वह मां दुर्गा से प्रार्थना करेंगे कि मां असुर शक्ति को नाश करने के लिए जनता के हाथों में शक्ति दें. मौके पर भाजपा के कोलकाता नॉर्थ सबर्बन डिस्ट्रिक्ट (केएनएसडी) के पूर्व उपाध्यक्ष व भाजपा नेता पीयूष कानोड़िया समेत अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है