बोलीं पीड़िता की मां- मुझे मुआवजा नहीं, न्याय चाहिए
प्रतिनिधि, बैरकपुर
आरजी कर की घटना को लेकर राज्यभर में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इस बीच मृत महिला चिकित्सक के माता-पिता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाया है. मृतका की मां ने कहा कि मुख्यमंत्री घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही हैं.
हम राज्य और देशवासियों को एक संदेश देना चाहते हैं. जो लोग लक्खी भंडार, कन्याश्री योजना का लाभ ले रहे हैं, उन्हें पहले यह सोचना चाहिए कि क्या उनकी ‘लक्ष्मी’ सुरक्षित है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी बेटी काम करती थी, इसलिए वह मुआवजे की हकदार है. मैंने कहा कि हो सके तो न्याय दो. लेकिन सीएम ने मुआवजे की राशि का जिक्र नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है