मार्च के तीसरे सप्ताह में लंदन जा सकती हैं सीएम ममता बनर्जी

बताया गया है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी एलुमनाई एसोसिएशन की ओर से 24 से 26 मार्च के बीच ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 1:40 AM

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मार्च के तीसरे सप्ताह में लंदन का दौरा कर सकती हैं. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी एलुमनाई एसोसिएशन ने पिछले साल ही मुख्यमंत्री को इस वर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा था, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार भी कर लिया था. बताया गया है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी एलुमनाई एसोसिएशन की ओर से 24 से 26 मार्च के बीच ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर जोनाथन मिची ने मुख्यमंत्री को नवंबर 2023 में विश्व बंगाल व्यापार सम्मेलन के दौरान ही इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रित किया था. इसके बाद फरवरी 2024 में यूनिवर्सिटी से औपचारिक रूप से आमंत्रण पत्र मुख्यमंत्री को भेजा गया था. इसके बाद मुख्यमंत्री ने स्वयं कहा कि वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होंगी और साथ ही लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स भी जायेंगी और वहां छात्रों से मुलाकात करेंगी. हालांकि, इससे पहले मुख्यमंत्री का चीन और रोम जाने का कार्यक्रम था, लेकिन विदेश मंत्रालय की आपत्ति के कारण वह नहीं जा सकीं. केंद्र सरकार की आपत्ति के कारण उनका नेपाल दौरा भी रुक गया था. अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री को लंदन जाने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मिलती है या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version