RG Kar Hospital Violence: ममता बनर्जी की पहली प्रतिक्रिया-वाम और राम मिलकर कर रहे हमला
सीएम ममता बनर्जी का आरजी कर अस्पताल में हिंसा के बाद पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है.
RG Kar Hospital Violence : कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की हत्या के बाद प्रदर्शन पर बुधवार रात हुए हमले के बाद ममता बनर्जी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम ममता बनर्जी ने अस्पताल में हुई हिंसा के बारे में बोला कि जिन लोगों ने बुधवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में उत्पात मचाया था वो जूनियर डॉक्टरों द्वारा प्रदर्शन का हिस्सा नहीं थे. उत्पात मचाने वाले सभी लोग बाहरी थे.
ममता ने क्यों ठहराया बीजेपी और लेफ्ट को जिम्मेदार ?
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वाम और राम एक होकर यह काम कर रहे हैं. उनका निशाना बीजेपी और लेफ्ट की तरफ जिनपर उन्होंने आरोप लगाया कि इनके लोगों ने रात में हमला किया था. मैनें कल वीडियो में देखा है कि उसमें कुछ लोगों के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज और लाल झंडे हैं. ममता ने कहा कि उन्हें छात्रों या डॉक्टरों से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन कुछ राजनीतिक पार्टियां समस्याएं खड़ी करने का प्रयास कर रहे हैं.
ममता ने क्यों कि कोलकाता पुलिस का साधुवाद ?
ममता बनर्जी ने कहा कि कल रात पुलिस पर भी हमला हुआ था. पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं उन्हें बधाई देना चाहुंगा हमले के बावजूद उन्होंने सब्र रखा, उन्होंने किसी को हानि नहीं पहुंचाई. सीबीआई को केस देने के बारे में ममता ने कहा कि केस अब सीबीआई के हाथों में है. अब आपको जो भी बोलना है आप वो सीबीआई से बोलें न कि हमसे. ममता ने बोला कि पुलिस ने सीबीआई को सारे दस्तावेज दे दिये हैं. यह अपराध बहुत बड़ा है. इसके लिए सिर्फ फांसी की सजा होनी चाहिए.
आधी रात को कैसे बिगड़े हालात ?
बता दें, बुधवार रात अचानक से सैंकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल में आ गए और जम कर तोड़फोड़ मचाई. इस दौरान यह आरोप भी लगा कि हत्या का क्राइम सीन को भी नष्ट करने का प्रयास किया गया है, लेकिन कोलकाता पुलिस ने इससे इंकार किया. इस हमले में अबतक कुल 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस हमले के बाद से राजनीति गरमा गई है. पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
Also Read : Kolkata Doctor Murder Case: एक्शन में CBI, 5 डॉक्टरों से की पूछताछ