करीब एक साल बाद इलाके का दौरा करेंगी सीएम बशीरहाट. बहुचर्चित शेख शाहजहां मामले के लगभग एक साल बाद सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संदेशखाली दौरे पर जायेंगी. वह वहां प्रशासनिक बैठक के साथ ही कई सरकारी परियोजनाओं का शुभारंभ भी कर सकती हैं. उनके दौरे से पूर्व रविवार को संदेशखाली के ऋषि अरबिंदो मिशन ग्राउंड में उत्तर 24 परगना के जिलाधिकारी शरद कुमार द्विवेदी समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने हेलीपैड का दौरा किया. सीएम हेलीकॉप्टर से वहां जायेंगी. संदेशखाली नदी पर बना एक ऐसा द्वीप है, जहां एक तरफ जंगल है, तो दूसरी तरफ बांग्लादेश की सीमा है. इस कारण वहां प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. वहीं, 31 दिसंबर को राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी संदेशखाली जा रहे हैं. वह वहां जनसंपर्क अभियान चलायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है