पीड़ितों की जान-माल की रक्षा के लिए सीएम ने की मां शारदा मंदिर में प्रार्थना

सीएम ने पानी में उतर कर ग्रामीणों से बात भी की. गांव वालों ने उन्हें अपना दुखड़ा सुनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 1:57 AM
an image

हुगली. जिले के आरामबाग, खानाकुल और पुरसुड़ा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सड़क मार्ग से आरामबाग सबडिविजन के पुरसुड़ा पहुंचीं. पुल पर खड़ीं होकर बाढ़ जैसे हालात का जायजा लिया. सीएम ने पानी में उतर कर ग्रामीणों से बात भी की. गांव वालों ने उन्हें अपना दुखड़ा सुनाया.

सीएम ने कहा : मैं आप लोगों के लिए आयी हूं. मुख्यमंत्री बाढ़ पीड़ितों की रक्षा के लिए कामारपुकुर स्थित रामकृष्ण मठ में मां शारदा से प्रार्थना की. इसके बाद पश्चिम मेदिनीपुर के घाटाल इलाके में बाढ़ का जायजा लेने के लिए रवाना हो गयीं.

बाढ़ पीड़ितों को मुख्यमंत्री ने दिया भरोसा, राज्य सरकार उनके साथ

हुगली दौरे के समय जिलाधिकारी मुक्ता आर्य, मंत्री बेचाराम मान्ना, सांसद मिताली बाग, धनियाखाली की विधायक असीमा पात्र, विधायक रामेंद्र सिंहराय, एडीएम (जी) तरुण भट्टाचार्य, एडीएम (डी) अमितेंदु पाल, हुगली ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन, हुगली जिला परिषद कर्माध्यक्ष सुबीर मुखर्जी, निर्माल्य चटर्जी, मदन मोहन कोले, निखिल पात्र, शमीम अहमद, हुगली जिलापरिषद के उपाध्यक्ष कृष्ण चंद्र सांतरा सहित अन्य उच्च अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों से बात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार हर समय उनके साथ है. राहत व बचाव कार्य के लिए उच्च अधिकारियों को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version