सागरद्वीप.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को गंगासागर मेले की तैयारियों का जायजा लेने सागरद्वीप पहुंचीं. सागरद्वीप में बने हेलीपैड पर उतरने के बाद वह यहां एक सरकारी कार्यक्रम में पहुंचीं. वहां से भारत सेवाश्रम संघ के आश्रम पहुंचीं, जहां आश्रम के महाराज ने उनका स्वागत किया. मौके पर सीएम ने कहा कि लोगों की सेवा के लिए भारत सेवाश्रम संघ हमेशा तत्पर रहता है. इनकी सेवाओं से लाखों लोग लाभान्वित होते हैं. इसलिए गंगासागर आने पर वह यहां जरूर आती हैं. उन्होंने संघ को राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया. सीएम ने संघ परिसर में स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की और जरूरतमंदों के बीच वस्त्र का वितरण भी किया. संघ के प्रमुख ने कहा कि मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए राज्य सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं. ममता सरकार ने सागरद्वीप में आधारभूत सुविधाओं का विकास करने के लिए काफी कुछ किया है. मुख्यमंत्री की वजह से ही अब गंगासागर आना काफी सुगम हो गया है.गंगासागर आने वाले हर तीर्थयात्री को मिलेगा पांच लाख का बीमा कवर
इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी गंगासागर मेला आने वाले प्रत्येक पुण्यार्थी के लिए दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जायेगा. नौ से 17 जनवरी तक गंगा सागर यात्रा करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पांच लाख रुपये का बीमा कवर दिया जायेगा. इस दौरान किसी तीर्थयात्री की अस्वाभाविक मौत होने पर उसके परिजनों को बीमा राशि दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है