‘हमारी लंबी भूख हड़ताल के लिए सीएम जिम्मेदार’
हालत ऐसी हो गयी है कि ठीक से बोल तक नहीं पा रहे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री हमारे बारे में तनिक भी नहीं सोच रहीं हैं.
कोलकाता. धर्मतला स्थित मेट्रो चैनल के सामने अनशन पर बैठे जूनियर डॉक्टरों ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमें रुमेलिका कुमार ने डॉक्टरों की लंबी भूख हड़ताल के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया. डॉ कुमार ने कहा कि आरजी कांड के विरोध में 70 दिनों से आंदोलन चल रहा है. 14 दिनों से आमरण अनशन जारी है. इस स्थिति के लिए सिर्फ मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं. डॉ सायंतनी ने कहा कि हम विगत 14 दिनों से सिर्फ पानी पी रहे हैं. हालत ऐसी हो गयी है कि ठीक से बोल तक नहीं पा रहे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री हमारे बारे में तनिक भी नहीं सोच रहीं हैं. उन्होंने रेड रोड पर पूजा कार्निवल का आनंद लिया, लेकिन हमारा हाल जानने नहीं आयीं. उन्हें आना चाहिए था. वह इतनी क्रूर क्यों है? जूनियर डॉक्टरों ने शनिवार को सोदपुर से धर्मतला तक न्याय यात्रा का आह्वान किया है. इस संदर्भ में डॉ सायंतनी ने कहा : हम जानते हैं कि आमलोग भी इस न्याय यात्रा में शामिल होंगे. जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है. सायंतनी ने आमजनों से अपील कि आप हमारे पक्ष में खड़े रहें. हमें मनोबल दीजिये. हमारा शरीर धीरे-धीरे टूट रहा है. आवाज भी कमजोर हो रही है. आपकी आवाज से हमें ताकत मिलेगी. बहुत से लोग यहां आते हैं और पूछते हैं कि हमें और कितने दिन बिना भोजन के रहना होगा. हम मुख्यमंत्री से यही सवाल पूछना चाहते हैं. वह बताएं कि हम कितने दिन बिना भोजन के रहेंगे? हर आंसू का हिसाब होना चाहिए. बता दें कि सायंतनी घोष हाजरा, सिग्धा हाजरा और अर्णव बनर्जी पहले दिन से ही अनशन पर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है