गंगासागर मेला : जल, थल और नभ से होगी निगरानी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को गंगासागर मेले की तैयारियों की समीक्षा की. नबान्न सभागार में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर दिया.
सीएम ने कहा- तीर्थयात्रियों की हर सुुविधा का रखा जायेगा ख्याल
संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को गंगासागर मेले की तैयारियों की समीक्षा की. नबान्न सभागार में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर किया. उन्होंने समुद्र से लेकर थल मार्ग व विभिन्न राज्यों के एंट्री प्वाइंट पर विशेष निगरानी का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने नौसेना, भारतीय तटरक्षक बल, राज्य पुलिस व आइबी से मेले के दौरान विशेष निगरानी करने को कहा. सीएम ने निगरानी के लिए अतिरिक्त वॉच टावर बनाने की भी बात की. उन्होंने कहा कि प्रत्येक एंट्री प्वाइंट पर जवानों की गश्ती बढ़ानी होगी, ताकि कहीं से भी किसी प्रकार की चूक की कोई गुंजाइश न हो. बैठक में राज्य के 17 विभागों के मंत्री, मुख्य सचिव, गृह सचिव, विभिन्न विभागों के सचिव, राज्य के डीजीपी, संबंधित जिले के डीएम व एसपी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. सुश्री बनर्जी ने कहा कि गंगासागर मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए उनकी सरकार सभी तरह के कदम उठा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगासागर मेला नौ से 17 जनवरी तक चलेगा.
जीपीएस व सैटेलाइट ट्रैकिंग सिस्टम से की जायेगी निगरानी
मुख्यमंत्री ने कहा कि मूड़ी गंगा में वैसेल की जीपीएस व सैटेलाइट ट्रैकिंग सिस्टम से निगरानी की जायेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की मदद से सैटेलाइट निगरानी के माध्यम से वाहनों की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. मुख्यमंत्री ने मेला के आयोजन से जुड़े सभी विभाग व संस्थाओं को जल्द से जल्द तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया. मूड़ी गंगा में चलनेवाले वैसेल पर विशेष सैटेलाइट ट्रैकिंग डिवाइस लगाये जायेंगे, ताकि जलयानों पर निगरानी रखी जा सके. गंगासागर में 1,150 सीसीटीवी लगाये जायेंगे. लगभग दो दर्जन से अधिक ड्रोन से भी निगरानी रखी जायेगी. मेले के पास कई अस्थायी फायर सर्विस स्टेशन खोले जा रहे हैं, जहां दो दर्जन से अधिक दमकल के वाहन मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री ने राज्य के कृषि मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय, कोलकाता के मेयर व शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, बिजली मंत्री अरूप विश्वास, वित्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य, पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री प्रदीप मजूमदार, जल संसाधन मंत्री पुलक राय, सिंचाई मंत्री मानस भूइयां, सुंदरवन विकास मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा, दमकल मंत्री सुजीत बोस सहित वरिष्ठ मंत्रियों को मेले के दौरान गतिविधियों पर नजर रखने के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर मौजूद रहने को कहा है. सभी मंत्रियों को विशेष दायित्व सौंपे गये हैं.चार साल में बन जायेगा ‘गंगासागर सेतु’ : सीएम
सुश्री बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से मूड़ी गंगा नदी पर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित ब्रिज का नामकरण ‘गंगासागर सेतु’ के रूप में किया और कहा कि निर्माण कार्य अगले चार वर्ष में पूरा कर लिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि मूड़ी गंगा नदी पर करीब पांच किलाेमीटर लंबाई वाले इस ब्रिज के निर्माण पर 1500 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि यह ब्रिज चार लेन वाला होगा और इसके बनने से गंगासागर जाने वाले पुण्यार्थी सीधे सड़क मार्ग से मेला परिसर तक पहुंच जायेंगे. उन्होंने कहा कि इससे यहां के लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा और साथ ही पर्यटन उद्योग का विकास होगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि योजना का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी डीपीआर तैयार किया जा चुका है. जल्द ही ब्रिज निर्माण के लिए वैश्विक निविदा आमंत्रित की जायेगी. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जाहिर की कि चार साल में पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. गंगासागर मेले को इको-फ्रेंडली बनाने पर जोर: मुख्यमंत्री ने गंगासागर मेले को इको-फ्रेंडली और प्लास्टिक मुक्त बनाने पर जोर दिया. अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे गंगासागर मेले को इको-फ्रेंडली और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए हर संभव कदम उठायें. मुख्यमंत्री ने इस संबंध में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया.तैयारी
स्वास्थ्य विभाग को सभी आपात स्थितियों के लिए तैयार रहने का दिया निर्देशसागरद्वीप में पांच अस्थायी अस्पताल बनाये जायेंगे, करीब 550 बेडों की रहेगी व्यवस्थामेला परिसर में एयर एंबुलेंस, वाटर एंबुलेंस व 100 एंबुलेंस की रहेगी तैनातीडायमंड हार्बर, काकद्वीप और सागर अस्पताल में बेडों की संख्या बढ़ाने का निर्देशकोलकाता के अस्पतालों में भी बेड रहेंगे आरक्षितश्रद्धालुओं के लिए 2250 बसों की रहेगी व्यवस्था32 वैसेल, नौ बार्ज और 100 लांच की व्यवस्थाहावड़ा-सियालदह से अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का रेलवे से आग्रहइसरो की मदद से सैटेलाइट निगरानी के माध्यम से वाहनों की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी, तैनात रहेंगे 12 हजार जवानडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है