17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलीं सीएम, पूरी रात जाग कर रख रही थी निगरानी

शांति बहाली के लिए पुलिस व प्रशासन ने उपयुक्त कदम उठाया है.

कोलकाता. मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में हुई गड़बड़ी को लेकर विधानसभा में बयान देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ बदमाश किस्म के लोग दंगा करते हैं और आमलोगों को उसे भुगतना पड़ता है. शांति बहाली के लिए पुलिस व प्रशासन ने उपयुक्त कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि वहां पर पूजा के दौरान लाइटिंग में कुछ आपत्तिजनक बातें दर्शायी गयी थीं. कई बार ऐसा करने से मना किया गया था, लेकिन उनलोगों ने कोई बात नहीं सुनी. इसके बाद ही वहां संघर्ष की घटना हुई.

उन्होंने कहा कि परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिए वह खुद रात भर जाग रही थीं. पुलिस महानिदेशक व मुख्य सचिव भी जाग रहे थे. डीजी को भी वहां भेजा गया था. वहां पर इस तरह का काम कौन करता है, उन्हें जानते हैं. रेजीनगर के विधायक से पूरी रात बात होती रही. हिंदुओं के इलाके में कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए पूरी रात पहरा की व्यवस्था की थी. साफ संदेश दिया गया था कि कोई गड़बड़ी नहीं करे, पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें