कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य के अपराध जांच विभाग (सीआइडी) में ‘पूर्ण फेरबदल’ की शुरुआत करने की घोषणा की है. उन्होंने निचले स्तर के पुलिसकर्मियों के एक वर्ग पर भ्रष्ट आचरण में संलिप्त होने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार को कुछ सीआइडी अधिकारियों के खिलाफ प्राप्त ‘शिकायतों’ पर गौर करने और उनके वास्तविक पाये जाने पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. सुश्री बनर्जी ने राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ में एक बैठक में कहा: मैं सीआइडी में पूर्ण फेरबदल की शुरुआत करूंगी. मैं आपको (कुमार) जिम्मेदारी दे रही हूं. मुझे प्रस्ताव दें और शिकायतों की जांच करें. कभी-कभी झूठी शिकायतें भी दर्ज की जाती हैं. यदि वे वास्तविक पायी जाती हैं, तो कड़ी कार्रवाई करें. जरूरत पड़ने पर मुझे भी न बख्शें. गौरतलब है कि सुश्री बनर्जी राज्य की गृहमंत्री भी हैं. उन्होंने कुमार से विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एंटी करप्शन ब्यूरो) को मजबूत करने के लिए कदम उठाने के लिए भी कहा. उन्होंने कहा: मैं यह बर्दाश्त नहीं करूंगी कि पुलिस और सीआइएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) का एक वर्ग रिश्वत ले, कोयला, सीमेंट और रेत की चोरी में शामिल हो और फिर लोग तृणमूल कांग्रेस को दोषी ठहराएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है