कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार रात आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों की मांगों को मानते हुए कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल, कोलकाता नॉर्थ के डीसी अभिषेक गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारियों को हटाने की घोषणा की थी. इसे लेकर भाजपा ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि भाजपा जानती है कि यह एक व्यवस्थित विफलता है और अगर इसके लिए किसी को जिम्मेदार ठहराया जाता है, तो वह न तो पुलिस अधिकारी हैं और न ही कोई और. मुख्य आरोपी ममता बनर्जी हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल के लोगों का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर से विश्वास उठ गया है. मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. सुकांत ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वयं कहा था कि अगर जनता चाहेगी, तो वह इस्तीफा दे देंगी. इसलिए अब मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. ममता बनर्जी ने जूनियर डॉक्टरों की कुछ मांगें मान ली हैं. पहले वह कह रही थीं कि वह कोलकाता के सीपी को नहीं हटायेंगी. लेकिन अब विनीत गोयल को हटा दिया है, तो उन्हें भी पद से हट जाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है