राज्य की चिकित्सा व्यवस्था को लग गया है दीमक : अधीर रंजन चौधरी

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि राज्य की चिकित्सा व्यवस्था को दीमक लग गया है. शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि सीएम ममता बनर्जी का आरोप है कि जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन की वजह से यहां 29 मरीजों की मौत हो गयी. अगर उन्हें लोगों की इतनी ही चिंता है, तो वह पूरे मामले की जांच करायें.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 10:35 PM

कोलकाता.

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि राज्य की चिकित्सा व्यवस्था को दीमक लग गया है. शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि सीएम ममता बनर्जी का आरोप है कि जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन की वजह से यहां 29 मरीजों की मौत हो गयी. अगर उन्हें लोगों की इतनी ही चिंता है, तो वह पूरे मामले की जांच करायें. लोगों को बतायें कि नकली दवाओं से कितने लोगों की मौत होती है. नकली दवाओं का गिरोह कौन चलाता है, क्योंकि डाॅक्टरों द्वारा सफल ऑपरेशन करने के बावजूद मरीजों की मौत हो जाती है. पता चलता है कि दवा का असर ही नहीं होता है. लिहाजा पूरी व्यवस्था में दीमक लगा है. इसकी सफाई करने की जरूरत है. सीएम को चाहिए कि वह ”स्वास्थ्य विभाग में फैले भ्रष्टाचार” को दूर करने पर ध्यान दें, ताकि आम लोगों का भला हो सके.

अधीर चौधरी ने कहा कि जूनियर डाक्टरों को चाहिए कि वे आम लोगों के भले के लिए अपना आंदोलन जारी रखें. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जो प्रतिनिधि रोगी कल्याण समिति में शीर्ष पदों पर हैं, उनके खिलाफ तत्पर होने की जरूरत है. राज्य के मेडिकल छात्र-छात्राओं का जमकर शोषण होता है. इसकी जांच होनी चाहिए. धीरे-धीरे स्वास्थ्य विभाग की ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि शर्म से हमारा सिर झुक जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version