मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज कांड की सीएम लें जिम्मेदारी : शुभेंदु

मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज कांड की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए, क्योंकि वह स्वास्थ्य मंत्री भी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 1:41 AM

डाॅक्टरों के निलंबन पर बोले विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी

मृतका के परिवार के लिए 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की

संवाददाता, कोलकाता

बंगाल के सरकारी मेदिनीपुर मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में कथित रूप से एक्सपायर्ड सलाइन चढ़ाने के कारण प्रसव के बाद एक महिला की मौत एवं चार अन्य के बीमार पडऩे के मामले में राज्य सरकार द्वारा लापरवाही के आरोप में गुरुवार को 12 डाक्टरों को निलंबित करने के फैसले पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कड़ी प्रतिक्रिया जतायी है. श्री अधिकारी ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए, क्योंकि वह स्वास्थ्य मंत्री भी हैं. मृतका मामोनी दास के पति से मिलने के दौरान डाक्टरों के निलंबन के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने केंद्रीय भंडार से आरएल सलाइन भेजी और यह जानते हुए भी कि यह खराब गुणवत्ता का है, जिसने हजारों महिलाओं के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले में जिम्मेदारी से बच नहीं सकतीं. उन्होंने एक बार फिर ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की. श्री अधिकारी ने कहा कि अपनी नाकामी छिपाने के लिए लोगों का ध्यान भटकाने और डाक्टरों पर उंगली उठाने की कोशिश की गयी है. इस मौके पर श्री अधिकारी ने मृतका के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की. उन्होंने पीड़ित परिवार से कहा कि चिंता ना करें, वह उनके साथ हैं और हर प्रकार की सहायता प्रदान करेंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. इस पर श्री अधिकारी ने कहा कि 50 लाख से एक भी रुपया कम मत लीजियेगा. उन्होंने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि गुरुवार को दो लाख रुपये पीड़ित परिवार को दिया है और बाकी आठ लाख रुपये भी जल्द दे देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version