9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने मंत्रियों से कहा- बाढ़ की स्थिति पर रखें नजर

दुर्गापूजा से ठीक पहले उत्तर से लेकर दक्षिण तक राज्य के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा किया है.

संवाददाता, कोलकाता

दुर्गापूजा से ठीक पहले उत्तर से लेकर दक्षिण तक राज्य के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा किया है. सोमवार को उत्तर बंगाल से लाैटने के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय नबान्न में कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की और इस दौरान उन्होंने मंत्रियों को बाढ़ की स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि बुधवार को महालया है. इसके बाद राज्य में दुर्गाेत्सव शुरू हो जायेगा. महालया से ही मुख्यमंत्री विभिन्न पूजा पंडालों का उद्घाटन शुरू कर देंगी. मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से दुर्गापूजा के साथ ही बाढ़ की स्थिति पर भी नजर रखने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिन-जिन मंत्रियों के क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति है, वह दुर्गापूजा से ज्यादा बाढ़ नियंत्रण पर ध्यान दें और अपने इलाके के लोगाें की मदद के लिए तत्पर रहें. बाढ़ प्रभावितों तक राहत सामग्री पहुंचाने का दायित्व मंत्रियों को स्वयं लेना होगा. जिन क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति नहीं है, वहां से राहत सामग्री को एकत्रित कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जाये और पीड़ितों की मदद की जाये.

गौरतलब है कि उत्तर बंगाल में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री रविवार को दो दिवसीय दौरे पर सिलीगुड़ी पहुंचीं. उन्होंने रविवार को मिनी सचिवालय ‘उत्तर कन्या’ में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की. सोमवार को उत्तर बंगाल से लौटने के दौरान कोलकाता एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री सीधे राज्य सचिवालय गयीं और राज्य के मंत्रियों के साथ बैठक की. उन्होंने मंत्रियों से दुर्गापूजा के दौरान अपने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया.

आज दुर्गोत्सव का उद्घाटन करेंगी मुख्यमंत्री

जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार की ओर से दुर्गोत्सव का आगाज मंगलवार से ही हो जायेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को लेकटाउन स्थिति श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब से दुर्गोत्सव का उद्घाटन करेंगी. इस मौके पर दुर्गोत्सव के उद्घाटन के साथ-साथ मुख्यमंत्री यहां से राज्य के दमकल विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगी. बताया गया है कि मुख्यमंत्री यहां से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बने दमकल केंद्रों का उद्घाटन करेंगी. दमकल विभाग द्वारा बीरभूम के दुबराजपुर और अलीपुरदुआर के बीरपाड़ा में दो नये फायर स्टेशनों का निर्माण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें