14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 पूजा पंडालों का सीएम ने किया वर्चुअली उद्घाटन

इस दौरान श्रीभूमि में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस समेत अन्य कमेटी के लोग थे.

कोलकाता. लेकटाउन स्थित श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के पूजा पंडाल समेत उत्तर 24 परगना के 18 पूजा पंडालों का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को वर्चुअली उद्घाटन किया. कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम के जरिये सीएम ने जिले के पूजा पंडालों का वर्चुअली उद्घाटन किया. इस दौरान श्रीभूमि में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस समेत अन्य कमेटी के लोग थे. सीएम ने बुधवार को उत्तर 24 परगना के नैहाटी का गरिफा युवा संघ, टीटागढ़ का मध्य नोनाचंदनपुकुर आदिवासी वृंद, बरानगर के नपाड़ा दादाभाई संघ, बरानगर के नेताजी कालोनी सार्वजनीन दुर्गोत्सव (लो लैंड), बशीरहाट के प्रांतिक स्पोर्टिंग क्लब, मैत्री बागान प्राणेर पूजा, संदेशखाली के त्रिमनी सार्वजनीन दुर्गोत्सव कमेटी, बारासात के 4 पल्ली सार्वजनीन पूजा कमेटी, हाबरा के कामारथूबा प्रगति संघ दुर्गापूजा उत्सव कमेटी, बनगांव के सिंद्राणी बाजार व्यवसायी, बनगांव के अभियान संघ, विधाननगर के एफडी ब्लॉक सार्वजनीन पूजा कमेटी, आईबी ब्लॉक वेलफेयर एसोसिएशन, केष्टोपुर प्रफुल्ल कानन आदिवासी वृंद, लेकटाउन आदिवासी वृंद दुर्गापूजा कमेटी, अशोकनगर की नबारुन संघ दुर्गोत्सव कमेटी, हाबरा की आचार्य प्रफुल्ल चंद्र समवाय उपनिवेश लिमिटेड के पूजा पंडालों का वर्चुअली उद्घाटन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें