छह को गंगासागर जायेंगी सीएम, लेंगी मेले की तैयारियों का जायजा

बाबूघाट से दक्षिणेश्वर व बेलूड़ मठ के लिए चलेगा ई-वेसेल

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 12:59 AM

बाबूघाट से दक्षिणेश्वर व बेलूड़ मठ के लिए चलेगा ई-वेसेल कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बताया कि गंगासागर मेले के दौरान राज्य सरकार की ओर से ई-वेसेल सुविधा की शुरुआत की जायेगी. वह आठ जनवरी को महानगर में बाबूघाट से इस सुविधा की शुरुआत करेंगी. यह इलेक्ट्रिक चालित वेसेल प्रथम चरण में बाबूघाट से दक्षिणेश्वर और बेलूड़ मठ तक के लिए चलेगा. इससे हुगली नदी में प्रदूषण कम होगा. आठ जनवरी को ही मुख्यमंत्री बाबूघाट से गंगासागर मेले का उद्घाटन करेंगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि सागरद्वीप में मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वह खुद वहां जायेंगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि वह छह से आठ जनवरी तक सागरद्वीप के दौरे पर रहेंगी. उन्होंने बताया कि छह जनवरी को सागरद्वीप पहुंचने के बाद वह सबसे पहले भारत सेवाश्रम संघ के आश्रम में जायेंगी. फिर वह कपिल मुनि मंदिर पहुंचेंगी. वहां पूजा-अर्चना करेंगी. बताया गया है कि मुख्यमंत्री वहां जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगासागर मेले के दौरान सागरद्वीप में 11 से 13 जनवरी तक रोजाना शाम में महा गंगासागर आरती का आयोजन किया जायेगा. इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे. फरवरी के प्रथम सप्ताह में होगा कालीघाट स्काईवॉक का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने बताया कि कालीघाट में स्काईवॉक का निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं और वह फरवरी के प्रथम सप्ताह में कालीघाट स्काईवॉक का उद्घाटन करेंगी. इससे कालीघाट मंदिर जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version