श्रीभूमि से दुर्गोत्सव की शुरुआत करेंगी सीएम

प्रत्येक साल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हजार से अधिक दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन करती हैं. इस बार भी हजार से अधिक पूजा पंडालों का उद्घाटन करेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 1:40 AM

कोलकाता. प्रत्येक साल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हजार से अधिक दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन करती हैं. इस बार भी हजार से अधिक पूजा पंडालों का उद्घाटन करेंगी. मुख्यमंत्री एक अक्तूबर को राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस के नेतृत्व में बना श्रीभूमि के पूजा पंडाल से इस वर्ष के दुर्गोत्सव की शुरुआत करेंगी. मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे ममता बनर्जी श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब जायेंगी और वहां से पूजा उत्सव का उद्घाटन करेंगी. राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को श्रीभूमि में शरदोत्सव की शुरुआत करेंगी. हालांकि, उस दिन पूजा पंडाल का उद्घाटन नहीं होगा. शरदोत्सव की शुरुआत करने के लिए मुख्यमंत्री मंगलवार को पूजा मंडप में आयेंगी. अगले दिन, यानी महालया के दिन क्लब के पूजा पंडाल का उद्घाटन होगा. बुधवार को ममता बनर्जी कई कार्यक्रमों के जरिये दुर्गा पूजा के पंडालों का उद्घाटन करेंगी. श्रीभूमि में कार्यक्रम में राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस भी रहेंगे. सीएम उसी मंच से राज्य के तीन दमकल केंद्रों का भी उद्घाटन करेंगी. एक दमकल केंद्र बीरभूम के दुबराजपुर में और बाकी दो अलीपुरदुआर के बीरपाड़ा में होंगे. दो अक्तूबर को कई सारे पूजा पंडालों का वर्चुअली उद्घाटन करेंगी. मालूम रहे कि राज्य की मुख्यमंत्री व्यक्तिगत रूप से और वर्चुअली एक हजार से अधिक दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन करती हैं, हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता पूजा में सशरीर मौजूद रहती हैं, लेकिन जिलों के अधिकतर पूजा पंडालों का वह वर्चुअली उद्घाटन करती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version