सोमवार को मुर्शिदाबाद में सीएम की प्रशासनिक बैठक
लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहली बार मुर्शिदाबाद जा रही हैं. प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, उनकी सभा का स्थान लालबाग में तय किया गया है.
कई नयी योजनाओं की घोषणा कर सकती हैं मुख्यमंत्रीसंवाददाता, कोलकाता लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहली बार मुर्शिदाबाद जा रही हैं. प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, उनकी सभा का स्थान लालबाग में तय किया गया है. मुख्यमंत्री की प्रशासनिक बैठक नवाब बहादुर इंस्टीट्यूशन के मैदान में होनी है. सीएम सोमवार को हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगी. इसके बाद मालदा के लिए रवाना होंगी. वह कई सरकारी योजनाओंं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगी. मुर्शिदाबाद के जिला मजिस्ट्रेट राजर्षि मित्रा, पुलिस अधीक्षक सूर्य प्रताप यादव, बहरमपुर मुर्शिदाबाद संगठनात्मक जिला तृणमूल अध्यक्ष अपूर्वा सरकार और अन्य जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सभास्थल का दौरा किया. मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियां गुरुवार से ही शुरू हो गयी हैं. सूत्रों के मुताबिक कार्यक्रम स्थल के बगल में खाली जगह पर हेलीपैड की व्यवस्था की जा रही है. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शुक्रवार को भी सभा स्थल का दौरा किया. मुख्यमंत्री की सभा से पहले या उस दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. जंगीपुर, जियागंज, रघुनाथगंज, बहरामपुर, लालबाग, हरिहरपाड़ा समेत जिले के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की निगरानी बढ़ायी जा रही है. जिले की सीमा में नाका चेकिंग चल रही है. सूत्रों के अनुसार, मुर्शिदाबाद के बाद मुख्यमंत्री उत्तर बंगाल जिलों के दौरे पर भी जा सकती हैं. उनके मालदा, उत्तर दिनाजपुर, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग जिले के दौरे पर जाने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है