पांच व छह फरवरी को होगा बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट
संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी गंगासागर मेले की तैयारियों की समीक्षा के बाद राज्य में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करने जा रही हैं. वह गंगासागर से मंगलवार कोलकाता लौट चुकी है. अब सीएम बीजीबीएस को लेकर नबान्न में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगी. प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में मुख्यमंत्री बीजीबीएस के लिए राज्य की तैयारियों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करेंगी. राज्य में बीजीबीएस आगामी 5-6 फरवरी को होगा. वहीं अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव भी हैं. ऐसे में इससे पहले मुख्यमंत्री को इस मंच से राज्य की औद्योगिक क्षमता को प्रदेशवासियों के सामने पेश करने का बड़ा मौका मिलेगा. इसलिए इस साल का बीजीबीएस प्रशासनिक और राजनीतिक रूप से ममता बनर्जी के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से मुख्यमंत्री ने इस सम्मेलन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को कई जिम्मेदारियां दी हैं. यह तैयारी कितनी आगे बढ़ी है, इसकी विस्तृत रिपोर्ट इस बार ममता लेंगी. बैठक में राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत और राज्य प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री विशेष रूप से इस दौरान लिये गये विभिन्न नीतिगत निर्णयों और प्रारंभिक गतिविधियों पर मुख्य सचिव से जानकारी लेंगी. राज्य सरकार बीजीबीएस के लिए नयी ‘रिटेल’ नीति तैयार कर रही है. इस संबंध में पिछले सप्ताह मुख्य सचिव के नेतृत्व में नबान्न में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी. मुख्य सचिव उस बैठक में लिये गये निर्णयों और ‘रिटेल’ नीति के मसौदे पर एक विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप सकते हैं. अगर मुख्यमंत्री इस नीति पर अपनी मुहर लगाते हैं तो राज्य में निवेश और औद्योगिक विकास की नयी दिशाएं खुलेंगी.प्रदीप भट्टाचार्य के बयान का मुख्यमंत्री ने किया समर्थन :
हावड़ा. डुमुरजला में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रदीप भट्टाचार्य के बयान पर मुहर लगायी. श्री भट्टाचार्य ने कहा था कि ममता बनर्जी को बहिष्कृत करने की कीमत आज भी कांग्रेस को चुकानी पड़ रही है. उनके इस बयान को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया भी आयी है. मंगलवार को मुख्यमंत्री से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि श्री भट्टाचार्य ने सही बात कही है. इसके आगे मुख्यमंत्री ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है