नये वर्ष से महानगर सहित पूरे राज्य में बढ़ेगी ठंड
महानगर सहित पूरे राज्य में नये साल की शुरुआत में ठंड का असर बढ़ने वाला है.
कोलकाता. महानगर सहित पूरे राज्य में नये साल की शुरुआत में ठंड का असर बढ़ने वाला है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान में दो से चार डिग्री तक गिरावट की संभावना जतायी गयी है. सोमवार से लेकर बुधवार तक दक्षिण बंगाल के विभिन्न इलाकों में तापमान में कमी देखने को मिलेगी. हालांकि, तापमान सामान्य के आसपास रहेगा, लेकिन सर्दी की तीव्रता में वृद्धि होगी. मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार रविवार को दार्जिलिंग और कालिम्पोंग के पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा, दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों बीरभूम और मुर्शिदाबाद में भी हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, आगामी पांच दिनों तक दक्षिण बंगाल के बाकी हिस्सों में शुष्क मौसम बना रहेगा.
उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम कुहासा होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है